पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ सपा नेता राकेश प्रजापति व्दारा यज्ञ आयोजन

पूर्व सांसद बदायूँ धर्मेंद्र यादव की कोरोनावायरस कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके अच्छे शीघ्र स्वस्थ होने के लिए विभिन्न प्रकार की दुआएं एवं प्रार्थना की जा रही हैं इसी क्रम में गांव जरारा राकेश प्रजापति प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्गी के निर्देशन में एक हवन का आयोजन किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि पूर्व सांसद को शीघ्र स्वस्थ कर दे हवन में राकेश प्रजापति प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग अंकित यादव रुकुम सिंह यादव रविन्द्र यादव अनिल यादव विश्राम यादव श्रीपाल यादव विनोदयादव देवपाल यादव दीपेन्द्र यादव गोकरन कश्यप प्रमोद यादव प्रेमपाल यादव


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image