पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,

बसपा बरेली मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बने बदायूँ के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती के निर्दशानुसार बदायूँ के पूर्व में रहे बहुत ही सक्रिय जिलाध्यक्ष को बरेली मण्डल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया है जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है पार्टी के कार्यकर्ताओं से ज्ञात हुआ कि हेमेन्द्र गौतम को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनने से पार्टी को बहुत गति मिलेगी पार्टी को हेमेन्द्र गौतम जैसे मेहनती और लगनशील पदाधिकारी की पार्टी को जरूरत है और बताया कि हेमेन्द्र गौतम बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति है अगर किसी कार्यकर्ता के साथ कोई छोटी मोटी घटना घटित हो जाए तो कार्यकर्ताओं की हर संवभ मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं अपने सारे काम छोड़ कर जनता की सेवा में लगे रहते हैं अगर कोरोना महामारी का प्रकोप नही होता तो अब तक पार्टी कार्यकर्ता शहर में इक्कठे होकर मिठाई बांट कर खुशियां मना रहे होते शोशल डिस्टेंसिंग की वजह से कोई भी कार्यकर्ता भीड़ नही करेगा क्योंकि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता कानून का उल्लंघन नही करते हैं कानून के सारे नियमों का पालन करते हैं


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
ज़िले में निकले 12 कोरोना पोजिटिव हडकंप
Image