प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर

एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण ग्राम प्रधान जिसके आगे बेबस है सम्पूर्ण जनपद बदायूं का शासन प्रशासन* रिपोर्ट-: शिवेंद्र यादव बदायूं/बिनावर-:* हम बात कर रहे हैं बदायूं जनपद के ब्लॉक सालारपुर थाना बिनावर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुंडरा की जहां कई महीनों से इंडिया मार्का हैंडपंप जो कि दलित समुदाय की बस्ती में लगे हुए हैं खराब पड़े हैं भयंकर गर्मी में जहां पशु पक्षी सब प्यास से व्याकुल हैं ऐसी सडी गर्मी में नल खराब बहुत चिन्ता का विषय है उस मोहल्ले के लोगों ने सैकड़ों बार ग्राम प्रधान से नलों की मरम्मत हेतु संपर्क किया किन्तु प्रधान ने साफ शब्दों में कह दिया कि मैं नल सही नहीं कराऊंगा जो कर पाओ जहां शिकायत करना चाहो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिले के डी एम का भी कोई बश नहीं है जो मेरा कुछ कर ले अचंभेे की बात ये है नन्द किशोर चौहान नंदू भइया जो कि मौजूदा समय में नगर विकास राज्य मंत्री के प्रतिनिधि हैं भी उसी गांव के रहने वाले हैं लोगों ने जब प्रधान से कहा कि हम सब लोग नंदू भइया के पास जाकर मंत्री जी तक तुम्हारी शिकायत पहुंचाएंगे तो उसने कहा मंत्री जी क्या करेंगे क्योंकि नंदू भइया से ज्यादा औकात तो मेरी है मंत्री जी के यहां मैं जो कहता हूं मंत्री जी बही मानते हैं इसलिए कहीं भी चले जाओ मेरा कुछ नहीं होगा ऐसा कहकर ग्रामवासियों को उसने अपने निवास से दौड़ा दिया।