*बदायूं: सहसवान-कोरोना वायरस का प्रकोप देखते हुए बच्चो ने किया सराहनीय कार्य !*

*बदायूं: सहसवान-कोरोना वायरस का प्रकोप देखते हुए बच्चो ने किया सराहनीय कार्य !* 


 सहसवान मो.चौधरी में ज़ायना आतिफ़,ज़यान आतिफ़ पुत्र आतिफ़ निसार (ज़ेनू शेख) ओर मो.सामित ने अपनी गोलक तोड़ कर जो रुपये निकले उन रुपये से कपड़ा ओर सेनिटाइजर खरीदा कपड़े से 3 लेयर वाला मास्क बनाये और फिर बच्चों ने मास्क लोगों को बाटे ओर लोगों के हाथों को सेनिटाइज कराया बच्चों ने कहा ये हम उप जिलाधिकारी और सीओ साहब को देना चाहते हैं।ताकि इन मास्क को गरीबो को बाटे जा सके।


आज हमारी पुलिस फोर्स, सफाई कर्मचारी ओर वो लोग अपनी ज़िंदगी की परवाह न करते हुए जनता का सहयोग कर रहे है।हर तरह से हमारी मदद कर रहे है।वो लोग असली हीरो है बच्चों ने कहा हमे मास्क बाटकर बहुत खुशी हो रही है हम लोग आगे भी मास्क बाटेंगे।कोरोना हारेगा हिंदुस्तान जीतेगा।कोरोना जैसी महामारी से बचने का एक ही तरीका बार बार हाथ धोये मास्क लगाए घर पर रहे बिना ज़रूरत बाहर न निकले और प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें!


संवाददाता सौरभ गुप्ता सहसवान