*लॉक डाउन के चलते रहागीरों को समाजसेवी एड०पवन गौतम ने किया खाना वितरण|*

लॉक डाउन के चलते राहगीरों को समाजसेवी एड०पवन गौतम ने किया खाना वितरण|



बदायूँ /आज दिनाँक 27-03-2020 को एड०पवन गौतम के नेतृत्व में शहर के मोहल्ला प्रेमनगर के युवाओं ने पुलिस लाइन चौराहे पर लॉक डाउन के चलते वाहन न मिलने के कारण दिल्ली नोयडा जैसे शहरों से भूखे प्यासे पैदल यात्रा करके आये राहगीरों को भोजन वितरण किया राहगीरों ने अपनी भूख मिटा कर प्रेमनगर के युवाओं का धन्यवाद किया इस सराहनीय कदम में अनिल गौतम,बिट्टू सिंह,सन्नी मिश्रा,आरेन्द्र राठौर, जितेंद्र कुमार,आरेन्द्र कुमार ,आदि युवाओं ने साथ दिया