*लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे अभियुक्त बिनावर पुलिस के हत्थे चढे|

बदायूँ| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूं द्वारा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों तथा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा मीलाल पुत्र चोखे लाल तथा रामलाल पुत्र उसे राम एवं कृष्ण पाल पुत्र रामअवतार तथा नन्हे लाल पुत्र लटूरी लाल निवासी ग्राम विजय नगर थाना बिनावर जिला बदायूं को नाजायज 50 क्वार्टर शराब देसी ले जाते समय गिरफ्तार किया गया उक्त सभी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे इस संबंध में थाना बिनावर पर मुकदमा अपराध संख्या 56/20 एवं 57/20 तथा58/20 एवं 59/20 तथा 60/ 20 धारा 188 269 आईपीसी एवं धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image