समग्र विकास संस्थान द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण

*समग्र विकास संस्थान द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाये गए* समग्र विकास संस्थान, बदायूं द्वारा 5 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास खण्ड उसावां के ग्राम गढ़ियाचौरा, टिकरा व शिम्भूनगला में पौधारोपण किया गया ! ग्रामों में पौधारोपण संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान द्वारा किया गया, कोरोना वायरस के चलते पौधारोपण करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया ! संस्था अध्यक्ष द्वारा सन्देश दिया गया कि पेड़ हमारे जीवन व पृथ्वी की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाना ज़रूरी है, पेड़-पौधे अशुद्ध हवाओं को शुद्ध करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम करते है करने का काम करते है इसलिए हम सभी को मिलकर पेड़ लगाना चाहिए व सदैव पेड़-पौधों की हिफाज़त भी करना चाहिए ! संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान द्वारा बताया गया कि 5 जून 1974 को पहला पर्यावरण दिवस मनाया गया था, पर्यावरण को सुधारने हेतु यह महत्वपूर्ण दिवस है ! हम लोग जितने भी पर्व, विवाह, जन्मदिन आदि के अवसर पर उत्सव मानते है, उस अवसर की याद में कम से कम एक वृक्ष लगायें प्रकृति को सुरक्षित रखने में ये एक नया कदम होगा है ! इस अवसर पर संस्था सुपरवाइजर रामवीर शर्मा, हीरेन्द्र सिंह, रूबी शाक्य, अनिल कुमार उपस्थित रहे !


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image