गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल

गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल ---------------------------------------------------- सहारनपुर | आज आईआईटी रूडकी सहारनपुर कैंपस पेपर मिल रोड सहारनपुर में आजादी की दूसरी लड़ाई के प्रणेता, अपना दल के संस्थापक परम पूज्य यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी, इस अवसर पर नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव (यु.मं.) आशीष कु. उमराव "पटेल" जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की आज डॉ साहब की 71वीं जन्म जयंती है डॉ साहब विशेष रूप से किसानों, कमेरों, शोषित व वंचित वर्ग की सामाजिक व आर्थिक आजादी के लिए ताउम्र लड़ते रहे, उन्होंने समाज में पिछड़ रहे वर्ग के लिए दूसरी आजादी का नारा बुलंद किया, उनके इस योगदान के लिए शोषित व वंचित समाज सदैव ऋणी रहेगा| आशीष कु. उमराव "पटेल" ने बताया उनकी किसानों, कमेरों, शोषित व वंचित वर्ग की लड़ाई को उनकी बेटी मा. अनुप्रिया पटेल जी - (राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस व मिर्जापुर सांसद) बखूबी आगे बढ़ाने का काम कर रही हैँ| इस अवसर पर डॉ अनिल कोरी, डॉ दिनेश, डॉ रीना सचान, पटेल ऋषि उमराव, ममता व आईआईटी रूडकी कैम्पस के अन्य रिसर्च स्कॉलर व सामाजिक कार्यकर्त्ता मवजूद रहे|


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
ज़िले में निकले 12 कोरोना पोजिटिव हडकंप
Image