प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण,जगह-जगह लगे कूडे के ढेर

*सफाई कर्मचारियों की मनमानी.. जनता को परेशानी* *नहीं उठाते हैं पूरा कूडा छोड जाते हैं आधे आधे कूड़े के ढेर* बदायूँ । कोरोना महामारी के चलते जहाँ लोगो में बीमारी फैलने का खौफ है वहीं सफाई कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं। कूडा उठाने की गाडी आती है मगर पूरा कूडा नहीं उठाती है। शहर के बडा बाजार के खंडसारी मौहल्ले बाली गली में हमेशा ही कूडे का ढेर लगा रहता है लोगो का कहना है कि यहाँ का कूडा उठाने बाली गाडी तो आती है। मगर वह लोग यहाँ का पूरा कूडा उठाते ही नहीं है। और आधे से जयादा कूडा छोड कर चले जाते नहीं हैं। लोगों के कहने पर भी उनके कान पर कोई जूं नहीं रेगती है। वल्कि यह कह कर छोड जाते हैं कि यह कूडा बाजार का नहीं है मौहल्ले का है हम नहीं उठायेंगे। और वह पूरा कूडा बिना उठाये ही चले जाते है बहां लगे कूडे के ढेर से बहुत गंदी बदबू निकली है। जिससे लोगो में बीमारी फैलने का भय बना रहता है। कूडा उठाने बालो की मनमानी से लोग परेशान हैं। लोगो का कहना है कि यहाँ कूडे का ढेर लगे रहने से बीमारी फैल सकती है।