ख्वाजा साहब का अपमान अस्वीकार्यः वसीम अहमद

 ख्वाजा साहब का अपमान अस्वीकार्यः वसीम अहमद ख्वाजा साहब हजरत मुईनउददीन चिश्ती अजमेरी रह0 अलै0 की शान में गुस्ताखी कर समाज में माहौल खराब करने का जो कार्य रीडर आमिश देवगन (न्यूज-18) के द्वारा किया गया वह निन्दनीय है इस कृत की निन्दा करते हुए समाजवादी पार्टी युवजनसभा के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद अन्सारी एवम अधिवक्तासभा से एडवोकेट सलमान सिददीकी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने जिलाधिकारी सहित पुलिस कप्तान बदायूॅ को ज्ञापन सौपकर आमिश देवगन पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने की माॅग की। इस मौके पर हाजी वसीम अहमद अन्सारी ने कहा कि हमस ब एक समाज में रहते है एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते है व हमको धर्म का सम्मान करना चाहिए यह हमारा पर्म कर्तव्य है लेकिन समाज में जहर घोलने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही होते रहना चाहिए ख्वाजा साहब अजमेरी में देश ही नही पूरी दुनिया के करोडों लोग आस्था रखते है आमिश द्वारा उस आस्था को ठेस पहॅचाई गई है तमाम धर्म व जाति के लोग ख्वाजा साहब के मजार पर जाते है ख्वाजा साहब किसी एक जाति धर्म के नही अपितु पूरी इन्सानियत के लिए एक प्रेरणा है ऐसे महान व्यक्तिव के धनी ख्वाजा साहब की शान में गुस्ताखी करके आमिश देवगन द्वारा समाज का माहौल खराब करने का काम किया गया हैं अधिवक्ता सभा से एडवोकेट सलमान सिददीकी ने कहा कि आमिश देवगन ने घटिया हरकत को अन्जाम दिया है जो नाकाबिले बर्दाशत है झूठी लोकप्रियता व अपने न्यूज की टीआरपी बडने के घटिया उददेश्य से ऐसे कुकृत को अन्जाम दिया गया है। हम न्यायवादी लोग है प्रशासन से निष्पक्ष न्याय की उम्मीद करते है ख्वाजा साहब में आस्था रखते है हमारी आस्था को उक्त असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा आघात पहुॅचाया गया है, ऐसे व्यक्ति पर शीघ्र कार्यवाही होना चाहिए। वीरेन्द्र जाटव ने कहा कि जो समाज को तोडे उसके विरूद्व शीघ्र कार्यवाही होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके। इस मौके पर जिया अन्सारी, प्रशान्त यादव, आसिम भाई, राजा अन्सारी, हारून अन्सारी, इकरार चैडे, अब्दुल अन्सारी, नाजिम भाई, गुडडू, एडवोकेट सलीम उददीन, एडवोकेट दीबा हसीब, एडवोकेट इरशाद अली आदि रहे।