दूसरे दिन भी कांग्रेस ने सेवा सत्याग्रह के द्वारा महारसोई को जारी रखा

बदायूँ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के रिहाई की मांग को लेकर दूसरे दिन भी कांग्रेस ने सेवा सत्याग्रह के द्वारा महारसोई को जारी रखा. कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बताया कि 12 जून तक महारसोई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का सिलसिला जारी रहेगा. पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा चाहे जितना जुल्म करें कांग्रेस के सिपाही सेवा भाव के द्वारा संकट के समय सहयोग जारी रखेंगे. ‘सेवा की होगी विजय’ हम सबमें हैं लल्लू अजय कांग्रेस का सिपाही, मजदूरों का भाई, संकल्प के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महारसोई में बने भोजन को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मलिन बस्ती आदि स्थानों पर असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया. महारसोई और भोजन वितरण में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों को देखते हुये शारीरिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग किया जा रहा है. पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष साजिद अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि महारसोई में पार्टी के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि उत्पीड़न से डरने वाली नहीं है. महारसोई को संचालित कराने और भोजन वितरण में पीसीसी पूर्व सचिव आज़म अली, पीसीसी सदस्य इखलास हुसैन, अरबाज रज़ी, रफत अली खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे


Popular posts
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image