बदायूँ गौरव क्लब की ऑनलाइन मीटिंग में कोरोना योद्दा सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया-अमन मयंक शर्मा बदायूँ

बदायूँ गौरव क्लब की ऑनलाइन मीटिंग में कोरोना योद्दा सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया-अमन मयंक शर्मा बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव की ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग के क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ऑनलाइन क्लब के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।बैठक को संबोधित करते हुए बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा कोरोना महामारी काल में योद्दा की तरह सेवा कर्म करने वाले डॉक्टर,पुलिसकर्मी,अधिकारीगण,पत्रकारों,समाजसेवियों एवं अन्य सेवा करने वालों को कोरोना योद्दा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनता की सुरक्षा के लिए जो सेवा की है वो अतुलनीय है।कोरोना महमारीकाल में आम जनमानस की मदद करने वालों के उत्साहवर्द्धन के लिए यह निर्णय लिया गया है।बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक सदस्य हरीश सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा जल्द ही प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।इस अवसर पर गौरव पाठक,हिमांशु गुप्ता,दिनेश शर्मा,रफत खान,कौशल राठौड़,करुणेश राठौड़,पीयूष शर्मा,रितेश उपाध्याय, विभांशु दत्त,निशांत पाठक,पूजा शर्मा,गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।