*युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा युवां मंच संगठन के 22 हज़ार 13 युवाओ एवं समाजसेवियों के जनसहयोग से जनपद बदायूँ 19 लाख 14 हज़ार रुपये से जरूरतमंदों, असहाय परिवारों, बेजुबान जानवरों पक्षियों एवं कोरोना वारियर्स आदि की, की गई सेवा ।*
बदायूँ : आज कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी बदायूँ को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा जिलाउपाध्यक्ष सुमित शर्मा एवं विशाल भारद्वाज के साथ कलैक्ट्रेट परिषर कार्यालय बदायूँ पर एनर्जी माज़ा जूस की पेटियां दी गयी साथ ही बदायूँ के कोविद 19 कोरोना संक्रमण में करोनो वारियर्स को शहर में जगह जगह फूल माला पहना कर एवं एनर्जी ड्रिंक देकर सम्मानित किया गया ।
अनव्रत करोनो वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे ध्रुव देव गुप्ता मनु ने बताया कि हम ईश्वर के दिये कार्य के तहत करभला तो हो भला की प्रेरणा से जुड़कर प्रथम लॉकडाऊन से लेकर द्वितीय लॉकडाऊन तक युवा मंच संगठन के द्वारा पूरे जनपद में निरंतर ज़रूरतमंदों, असहाय एवं निर्धन परिवारों के घरों तक एवं साधुओं की कुटिया तक लोगो को 3952 पैकेट में सूखे खाद्यान्न पैकेटो में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 पैकेट, 1 पैकेट हल्दी, 1पैकेट मिर्च, 1पैकेट गरममसाला, 1 पैकेट धनिया, 1 नमक पैकेट, 1 मैगी पैकेट, 1 सैवलान साबुन, 1 प्लस साबुन, 2 मोमबत्ती, 4 माचिस, 250 ग्राम मसूर की दाल, 250 सोयाबीन बरी, 1 बोतल एनर्जी ड्रिंक, दो हैंडमेक मास्क, 1 सिर्फ पैकेट, 1 नमकीन छोटा पाउच पैकिंग कर पहुंचाये गये, बेजुवाना जानवरों बंदरों, गाय, कुत्तों एवं पक्षियों को लगातार प्रतिदिन नियमित संगठन के माध्यम से टमाटर, खीरा, ककड़ी, गेंहू, दलिया, विस्कीट, रोटी, रस पापे आदि चीजें खिलाई जा रही है । संगठन के द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से ज़िलाअस्पताल महिला एवं पुरुष में मरीजों एवं डॉक्टर्स नर्स स्टाफ को एनर्जी ड्रिंक एवं चाय विस्कीट की सेवा दी गयी है एवं राहगीरों को भोजन भी कराया, जल्द ही संगठन आला अधिकारियों से मिल कर बाहर से आये रैनबसेरे सेंट्रो में रुके लोगो को भी खाद्यान्न भोजन एवं एनर्जी जूस आदि की मदद पहुंचायेगा । इस लॉकडाऊन 0.2 के अंत तक संगठन के माध्य्म से लगभग 19 लाख 14 हज़ार 2 सौ 13 रुपये का सामान युवा मंच संगठन के द्वारा पूरे जनपद में संगठन के 22 हज़ार 403 युवाओं के द्वारा दिलवाया गया जिसमें बदायूँ शहर के सम्भ्रांत लोगो का भरपूर सहयोग एवं साथ दिया गया,
संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य ने आगे कहा है कि संगठन लॉकडाऊन 0.3 में भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार संगठन के माध्य्म से सहयोग एवं साथ के लिये युवा मंच संगठन पूर्ण रूप से कार्यरत रहेगा ।
संगठन के जिलाउपाध्यक्ष सुमित मिश्रा एवं प्रदेश महासचिव हामिद रसूल ने संयुक्त रूप से कहा कि बदायूँ में एक मात्र संगठन युवा मंच संगठन है जिसने लॉकडाउन में युवाओं सही दिशा दशा दी और घरों में रहकर भी समाजिकहित एवं जनहितकारी कार्यो कि प्रेरणा देकर सेवाओं भाव से जोड़े रखा है, बिना किसी भेदभाव जातिबाद और ऊंचनीच के संगठन ने अपनी सामर्थ के अनुसार कार्य किया है ।
युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य ने कहा है कि 03 लॉकडाऊन में भी अब यूँ सामर्थ्य के अनुसार संगठन अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ संगठन कार्यरत रहेगा ।