युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत एक लाख मास्क बाटने का संकल्प अब तक 58000 मास्क बांट चुके

*युवा कांग्रेस के मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत एक लाख मास्क बाटने का संकल्प अब तक 58000 मास्क बांट चुके* बदायूँ: शुक्रवार के दिन भी कांग्रेसियों ने 63वे दिन लगातार राहत सामग्री वितरण करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मास्क वितरण किये इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस की यह मुहिम सार्थक मुहिम है इस मुहिम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगो को जोड़ेंगे व हस्त निर्मित मास्क लोगो के बीच वितरित करेंगे। उन्होंने कहा की - यह मुहिम की शुरुवात लगभग एक माह पूर्व की गयी थी लगतार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राहत कार्य कर रहे है इस मुहिम में प्रतिदिन लोगो को जोड़ा जाएगा व मास्क को जनजन में वितरित कराया जयेगा प्रतिदिन युवा कांग्रेस आमजनों को मास्क वितरित कर रही है हर चौराहे,गली कस्बे,मोहल्लों में उचित दूरी के साथ जरूरमन्दों मे वितरित किया जाएगा इस विकट परिस्थितियों में युवा कांग्रेस हर तरह से जनजन के लिए समर्पित है।। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि जनपद की सभी विधानसभा अध्यक्ष को मास्क पहनो इंडिया कैंपेन के तहत 10000 मास्क वितरण करने का टारगेट था जिसमे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह का पूर्ण रूप से सहयोग मिला जिससे आज जिलेभर में युवा कांग्रेस द्वारा 58000 मास्क वितरित किये जा चुके है और हमारा लक्ष्य एक लाख मास्क वितरित करने का है मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस अरबाज रज़ी ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी भी मोजूद रहे


Popular posts
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image