समग्र विकास संस्थान व्दारा ग्राम मीरासराय गिहार बस्ती में 100बच्चों को मास्क वितरित किये गये

संस्था द्वारा मीरासराय गिहार बस्ती में 100 बच्चों को मास्क वितरित किये गये, विकास खण्ड उझानी के ग्राम मीरासराय (गिहार बस्ती) में समग्र विकास संस्थान, बदायूं द्वारा संचालित बाल गतिविधि केन्द्र की अध्यापिका कु० बुशरा द्वारा लॉकडाउन के दौरान समय-समय जाकर बस्ती के लोगों को भौतिक दूरी को ध्यान में रखते हुए घर-घर सम्पर्क के माध्यम से कोरोना वायरस (Covid-19) के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जागरूकता के साथ ही साथ अध्यापिका द्वारा समय निकल कर बस्ती के बच्चों को सुरक्षा व सावधानी देने के लिए मास्क तैयार किये गए ! अध्यापिका द्वारा तैयार मास्क को आज दिनांक 23-05-2020 को संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान की उपस्थिति बाल गतिविधि केन्द्र पर पढ़ने वाले बच्चो व बस्ती के तमाम ज़रूरतमन्द बच्चों को मास्क वितरित किये गए ! इस अवसर पर संस्था समन्वयक मो० हन्नान खान द्वारा बच्चों को बताया गया कि कोरोना वायरस से लड़ने का एक मात्र उपाय यही है कि हम सरकार के आदेशों का पालन करें व बिना ज़रूरत के अपने अपने घरों से बाहर न निकले व एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखें, साथ ही साथ आपको जो ये मास्क दिए गए है उन मास्क का हर समय उपयोग करे अगर किसी को खांसी, ज़ुखाम या बुखार की शिकायत हो तो तुरन्त सरकारी अस्पताल से दवाई लें ! संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि Covid-19 के चलते हम लोगों को अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत है, इसके लिए सबसे ज़रूरी साफ़-सफाई है तो ऐसे में हम लोग थोड़ी-थोड़ी पर अपने हाथों को पानी या साबुन से लगातार 20 सेकेण्ड तक साफ़ करें ! सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें, 10 साल से कम उम्र के बच्चे व 65 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग घर से बहार न निकले वाकी लोग भी आवश्यक होने पर ही घरों से बहार निकले ! ग्राम में संस्था के माध्यम से 100 बच्चों को मास्क व बिस्किट के पैकेट वितरित किये गए ! मो० हन्नान खान जिला समन्वयक समग्र विकास संस्थान, बदायूं