सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए चॉट के ठेले पर एकत्रित हुई भीड़, विरोध करने पर हुई जमकर मारपीट

बदायूँ|कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कटरा आलमषाह बदायूॅ में लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए चाट के ठेले पर भीड एकत्र करने को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने प्रापर्टी डीलर मो. उमर द्वारा लाॅक डाउन में कही से चाट टिक्की का ठेका मुहल्ला कटरा आलमषाह में बुलाया गया और उसपर भीड एकत्र हुई जिसके घर के सामने भीड एकत्र हुई मो अनवर जिनके द्वारा ठेले पर भीड का विरोध व सामाजिक दूरी बनाने की बात कही तो पडोस के मो.उमर द्वारा गालियाॅ दी गई जिसका मो अनवर ने विरोध किया तो मो उमर के परिवार के सदस्य मो इस्हाक, मो आमिर, मो अजहर, मो हैदर, षोबी व अन्य घर से बाहर आ गए व पीडित पक्ष को घेरकर बुरी तरह मारा पीटा गया, पीडित पक्ष द्वारा पुलिस को बुलाया गया तो कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो पक्षों को कोतवाली ले जाया गया उसके बाद पुलिस द्वारा तुरन्त प्रापर्टी डीलर मो उमर को छोड दिया गया लेकिन पीडित पक्ष के भाई मो असलम को थाने में ही बैठाए रखा। मारपीट में घायल पीडित मो अनवर द्वारा थाना कोतवाली बदायूॅ में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु व डाक्टरी मुआयना कराने हेतु तहरीर दी हुई है लेकिन देर षाम तक पीडित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नही की गई। उधर दबंग प्रवृत्ति के प्रापर्टी डीलर मो उमर द्वारा पीडित को फैसली करने की धमकियाॅ दी जा रही है फैसला न करने पर जान से मारने के धमकिया दी जा रही है। पीडित को डर है कि कही मो उमर व उसके परिवार द्वारा पीडित की हत्या न कर दी जाए। कोतवाली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज न करने पर पीडित पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाने व प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है। लेकिन देर षाम तक पीडित पक्ष की सुनवाई नही हो पाई है।