निकल पड़े हम,ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।-उदय उमराव

शीर्षक-"डग- मग -पग" ----------------------------------- दीप जला ले,थाल बजवा ले, पैदल भी अब चलवा ले। निकल पड़े हम,ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले। निज रसद पास था जब तक, हम रहे खोल के अन्दर। फिर निकल पड़े हम पथ पर, सह भूख-प्यास का मंजर। आ,प्यारे कुछ रसद बांटकर, तू भी पुण्य कमा ले।। निकल पड़े हम ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।। ऐसी, कैसे हो गई तुमसे, बेपरवाह ढिठाई? भूल गए क्या? पग धोकर, थी फोटो खूब खिंचाई। आ,अब संग-संग चलकर मेरे, फोटो फिर खिंचवा ले।। निकल पड़े हम ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।। दिलवाले पैदल लाए दुल्हनियां, पैसे वाले जहाजों से। गूंज उठी पगडंडी वह, मजदूर- मर्सिया बाजों से। आह! तुम्हें सुध भी ना आई, जननी जनम राह दे डाले।। निकल पड़े हम ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।। उर 'उदय' विनय अब है करता, हे भो!पथ शीतल छांह बढ़ा दे। ना उम्मीदी 'शहंशाह' से, तू ही अपनी बांह बढ़ा दे। मनसुख-सुमन बिछा उन राहों, चुन, कंकड़ हैं, जो डाले।। निकल पड़े वो जिन राहों पर, डग-मग-पग पर ले छाले।। ---------------------------------------- **उदय उमराव** प्र०अ० प्राथमिक विद्यालय मदुरी घाटमपुर कानपुर नगर