निकल पड़े हम,ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।-उदय उमराव

शीर्षक-"डग- मग -पग" ----------------------------------- दीप जला ले,थाल बजवा ले, पैदल भी अब चलवा ले। निकल पड़े हम,ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले। निज रसद पास था जब तक, हम रहे खोल के अन्दर। फिर निकल पड़े हम पथ पर, सह भूख-प्यास का मंजर। आ,प्यारे कुछ रसद बांटकर, तू भी पुण्य कमा ले।। निकल पड़े हम ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।। ऐसी, कैसे हो गई तुमसे, बेपरवाह ढिठाई? भूल गए क्या? पग धोकर, थी फोटो खूब खिंचाई। आ,अब संग-संग चलकर मेरे, फोटो फिर खिंचवा ले।। निकल पड़े हम ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।। दिलवाले पैदल लाए दुल्हनियां, पैसे वाले जहाजों से। गूंज उठी पगडंडी वह, मजदूर- मर्सिया बाजों से। आह! तुम्हें सुध भी ना आई, जननी जनम राह दे डाले।। निकल पड़े हम ले सर गठरी, 'डग-मग-पग' पर ले छाले।। उर 'उदय' विनय अब है करता, हे भो!पथ शीतल छांह बढ़ा दे। ना उम्मीदी 'शहंशाह' से, तू ही अपनी बांह बढ़ा दे। मनसुख-सुमन बिछा उन राहों, चुन, कंकड़ हैं, जो डाले।। निकल पड़े वो जिन राहों पर, डग-मग-पग पर ले छाले।। ---------------------------------------- **उदय उमराव** प्र०अ० प्राथमिक विद्यालय मदुरी घाटमपुर कानपुर नगर


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image