इटावा में किसानों की मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दु:ख जताया, मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

इटावा में किसानों की मौत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दु:ख जताया श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की मीरजापुर, 19 मई पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इटावा हादसा में 6 किसानों की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने मृत किसानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायल किसान के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी श्री आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने इस हादसा पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने इस हादसा पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है। लॉकडाउन के दौर में लोगों का पेट भरने के लिए हमारे किसान भाई इतनी मेहनत से फसल उगाते हैं और जब बाजार लेकर जाते हैं तो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। राजेश पटेल ने बताया कि इस घटना से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी काफी दु:खी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया है।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image