दुकानों के गिरते रहे शटर... दौडाती रही पुलिस बिना रोस्टर के शटर बंद ग्राहक दुकानों के अंदर .. बिकता रहा सामान अफज़ल अज़ीज़ खान बदायूँ

चोरबाजारी,,,,, दुकानों के गिरते रहे शटर... दौडाती रही पुलिस बिना रोस्टर के शटर बंद ग्राहक दुकानों के अंदर .. बिकता रहा सामान अफज़ल अज़ीज़ खान बदायूँ । कोरोना वायरस महामारी को लेकर लाँकडाउन के चलते लोगों की सहुलियत के लियें प्रशासन ने दुकाने खुलने का साप्ताहिक रोस्टर बनाया है। दुकानदार नही कर रहे हैं रोस्टर का पालन पुलिस फोर्स दौडाती रही दुकानों के शटर गिरते रहे शटर बंद दुकानों के अंदर ही अंदर बिकता रहा सामान । शनिवार को शहर के बाजारों में ग्राहकों की खासी भरमार दिखाई दी टिकट गंज से लेकर गोपी चौक तक के बाजार में पुलिस फोर्स और दुकानदारों के बीच चूहा भाग बिल्ली आई का खेल देखने का मौका मिला । बाज़ार में रोस्टर के खिलाफ बहुत सी दुकाने खुली हुई दिखाई दी बाजार में तैनात पुलिस फोर्स की कडी मेहनत के बाद भी दुकानदार अपनी मनमानी पर अडे दिखाई दिये पुलिस फोर्स को आते देखकर बिना रोस्टर के खुली हुई दुकानों के शटर तेजी से गिरना शुरू हो जाते थे हद तो यह है कि उन बिना रोस्टर से खुली दुकानों पर सौदा खरीद रहे ग्राहक भी दुकानों के अंदर ही बंद रहकर खरीदारी करते रहे। पुलिस फोर्स की खासी दौडभाग देखने के बाद भी दुकानदारों ने अपनी मनमानी करना बंद नहीं की । और बाजार खुलने के पूरे ही शटर उठाओ अंदर आओ की रस्म निभाते रहे। दुकानदारो की यह गंदी मनमानी अन्होनी को दावत भी दे सकती है। ,, ,, ,, ,, बडे बाज़ार में ग्राहकों की भरमार .. जेब कतरो वल्ले वल्ले बदायूँ । बाज़ार में शनिवार को ग्राहकों की खासी भीडभाड दिखाई दी उसी भीडभाड में जेब कतरो ने भी अपने हाथ साफ कर दिये। बडे बाजार में पर्स चोरी चले जाने पर एक महिला बहुत रोती हुई दिखाई दी पूछने पर पता चला कि वह महिला एक गरीब परिवार से है लेकिन परिवार में शादी होने की वजह से किसी से पाँच हजार रुपये उधार लेकर बाजार में बच्चों के लियें कपडे लेने आई थी मगर बाजार में काफी भीड भाड होने की वजह से किसी जेब कतरे ने उस महिला का पर्स ही उड़ा लिया जिसमें उसके उधार लाये हुये रुपये थे। महिला रो रो कर कह रही थी कि अबतो मेरे पति भी मेरा बुरा हाल कर देंगे।