चौथे लॉकडाउन में पुनः गंगा के पार कम्पिल और अटेना तट पर युवा मंच संगठन ने साधू संतो महात्माओं को पहुंचाई खाद्यन्न सामिग्री

आज दिनांक 24 मई 2020 को युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अटेना गंगा घाट एवं कंपिल गंगा घाट के क्षेत्रों में बसे साधु-संतों के आश्रमों, कुटियों पर जा जा जाकर खाद्यान्न सामग्रियों के पैकेट एवं अंग वस्त्र पहुंचाए गए गंगा के समीपवर्ती कुछ ग्रामों में भी जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद की गई । खाद्यान्न सामग्री बांटते हुए संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि साधु-संत, महात्मा हमारे भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और इनकी सेवा हम सबका परम कर्तव्य है आज जहां देश कोरोना जैसी महामारी कि संकट में है वही साधु-संतों को भी खाद्यान्न सामग्रियों की जरूरत है तो संगठन ने महात्माओं साधु-संतों को सामग्री पहुंचा कर उनका आशीर्वाद लिया और निवेदन किया के वे प्रभु परमात्मा से यज्ञ पूजा अर्चना के माध्यम से इस महामारी को शांत करने के लिए अनुष्ठान आदि करें । इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा की साधु संत देश के हर कोने में है इनकी सेवा करना बहुत जरूरी है देश के सभी जिम्मेदार नागरिकों से निवेदन है कि अपने आसपास साधु संतों एवं धर्म स्थलों पर रहने वाले सभी लोगों का ध्यान रखा जाए जरूरत के सामानों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए। कस्बा उसैहैत नगर अध्यक्ष आकाश सैनी ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में खाद्यान्न सामग्री की अत्यंत आवश्यकता है जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं उनकी स्थिति बहुत दयनीय है कुछ के तो घर उजड़े हुए हैं कुछ सालों बाद बापसी कर रहे हैं उन्हें सरकार की मदद देर से पहुंच रही है या पहुंच नहीं पा रही है तो ऐसे में ग्राम के प्रधान या आसपास के जो भी सर्व संपन्न लोग हैं ऐसे लोगों की मदद करें जिससे देश में एकता और अखंडता बनी रहे इस मौके पर युवा में संगठन के धर्मेश शाक्य, कृष्णा शाक्य, आकाश सैनी, सुमित शर्मा, रतनदीप आदि उपस्थित रहे । भवदीय ध्रुव देव गुप्ता संस्थापक/अध्यक्ष युवा मंच संगठन2