हाटस्पाट क्षेत्र- खंडसारी में गंदगी की भरमार

*हाटस्पाट क्षेत्र- खंडसारी में गंदगी की भरमार* *बडती जा रही है सफाई कर्मचारियों की मनमानी* बदायूँ । कोरोना महामारी के चलते आधे से ज्यादा शहरी क्षेत्र हाटस्पाट है जहाँ देखी जा सकती है गंदगी की भरमार लगे हुये हैं कूडे के ढेर । आ रही है बदबू बना हुआ है बीमारी का भय। शहर के बीचो बीच स्थित मौहल्ला खंडसारी पिछले एक हफ्ता से हाटस्पाट क्षेत्र होने की वजह से पूरी तरह बांस बल्लियों से बंद है। वहाँ के लोग भी अपने घरो में पैक है। मौहल्ले में नगरपालिका परिषद का सफाई कर्मचारी आकर नाममात्र के लियें सफाई करके चला जाता है मगर कूडा उठाने के लियें कोई गाड़ी नहीं आती है। जिसकी बजह से पूरे ही मौहल्ले मे जगह जगह बडे बडे कूडे के ढेर लग गये हैं। और उन कूडो के ढेरों से गंदी बदबू भी आ रही है। मौहल्लेवासियों को मौहल्ले में फैली गंदगी से बीमारी फैलने का डर है। मौहल्ले में फैली गंदगी को देखने बाला भी कोई नहीं है। नगरपालिका परिषद भी आँखें बंद किये हुये है। मौहल्ला वासियों का कहना है कि काफी दिनों से मौहल्ला गंदगी से पटा पडा है अगर इस ओर नगरपालिका ने ध्यान नहीं दिया तो मौहल्ले में बीमारी फैल सकती है। मौहल्ला वासियों ने समाचार पत्र के माध्यम से मौहल्ले में सफाई कराने की मांग की है। इस मौके पर अब्दुल अकील , रफत कुरैशी , असलम अली , हाजी इंतजार हुसैन , मौहम्मद शानू , इमरान हुसैन , अमजद , नदीम कुरैशी , शाहिद हुसैन , मुननालाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।