बिसौली तहसील की इकाई गठित : क्षत्रिय महासभा

बिसौली तहसील की इकाई गठित : क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला महासचिव वेदपाल सिंह कठेरिया ने जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देश पर, मन्डल सन्गठन मन्त्री विजय पाल सिंह फौजी एवं क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया की सहमति के आधार पर तहसील बिसौली की कार्यकारिणी घोषित की है। विपिन सिंह राठौर ( वजीरगंज ) को तहसील अध्यक्ष, कैलाश सिहं गौर ( रोटा. वजीरगंज ) एवं दीपक चौहान( परसिया) को तहसील उपाध्यक्ष तथा डॉ आराम सिंह तोमर को तहसील महासचिव घोषित किया है। तहसील इकाई के शेष पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी। तहसील बिसौली अन्तर्गत ब्लाक बिसौली, आसफपुर व वजीरगंज की इकाइयों का भी शीघ्र पुनर्गठन किया जायेगा। वेदपाल सिंह कठेरिया जिला महासचिव क्षत्रिय महासभा बदायूं


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image