बिल्सी में जिलाधिकारी के आदेशों की उडी खिल्ली,खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां

बिल्सी में जिलाधिकारी के आदेशों की उडी खिल्ली, खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां,बिल्सी बदायूं/ बिल्सी मैन बाजार में लगने वाली भीड़ ने सारे नियम कानून को ताख़ पर रख दिया है बिल्सी बाजार में बहुत से लौंग जिला अधिकारी के नियमो का उल्लंघन करते दिखे जो बिना मास्क के सामान लेते दिख रहे थे कुछ बाइक पर दो या तीन सबारी के साथ भी दिखे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 4.0 चौथे चरण को देखते हुए सरकार द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए लॉकडाउन अवधि के दिनों में कुछ घंटों की छूट भी दी गई है। जरूरी सामान की खरीददारी के लिए दुकानों का समय  सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय समय व दिन के हिसाब दुकान खोलने का आदेश दिया है जिन आदेशो को हबा में फुर होते देखा जा रहा है आज मंगलवार को बो दुकानें भी खुली दिखी जिन को खोलने का आदेश नहीं था और जिन दुकानों को खोलने का आदेश था उन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता दिख रहा था कुछ दुकान दार तो सुबह 9 से शाम 7/8 तक भी दुकानों को खोल कर उच्चाधिकारियों के सभी आदेशो का उल्लंघन करते दिखते है मानो इनको प्रशाशन का डर ही ना हो । प्रशाशन के नर्मी के चलते सब्जी ब फल के ठेले वाले तो बिना मास्क के ही पूरे दिन गली- मोहल्ला में घूमते दिखाई देते है जबकि मास्क ना लगाने पर 100 से 1000 रुपए का जुर्माना वसूल करने का आदेश भी है आर के आर्य