सफ़ाई कर्मचारी है असली योद्धा : डॉ शैलेश पाठक

सफ़ाई कर्मचारी है असली योद्धा : डॉ शैलेश पाठक



आज डॉक्टर पाठक ने एक जुटता का संदेश देते हुए दातागंज कस्बे में सभी से आवाहन किया कि सभी अपनी-अपनी छतों से एवं अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर सफ़ाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर के उन्हें सम्मानित करे। बैंक के बाद आज का दिन सफ़ाई कर्मचारियों को समर्पित करते हुए डॉक्टर पाठक ने कहा कि यह समाज का वह वंचित वर्ग है जो सबसे ज्यादा मेहनत करने के बावजूद भी सम्मान और नाम से सदैव वंचित रह जाता है। असली कोरोना योद्धा ये सफ़ाई कर्मचारी लोग है जो दिन और रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ।इनको हर उस गंदी जगह भी जाना पड़ता है जहां से हम सब लोग बच के निकलते है। डॉक्टर पाठक ने कहा ये लोग आज के समय के कोरोना योद्धा ही नहीं है बल्कि यह हमारे समाज के विरुद्ध आने वाली हर महामारी के योद्धा हैं। कोरोना में जब हम सब को बोला जाता है कि घर में रहे स्वच्छ रहे, वहीं इन लोगों को रात दिन काम पर रहना होता है। हर क्षण कोरोना के संक्रमण के बीच सफ़ाई करते हुए हमारे समाज को ये लोग कवच पहनाते रहते है। इस बीमारी की समाप्ति के बाद भी उनका कार्य हमेशा ऐसे ही दिन रात चलता रहेगा। डॉक्टर पाठक ने कहा मेरे जीवन का लक्ष्य है हर वर्ग, हर समाज, हर क्षेत्र के लोगों की सेवा करना। उन्होंने सभी से निवेदन किया लॉक डाउन में सभी अपने अपने घरों रह के अपने आस पास के लोगों का ख़्याल करते हुए रोज़ कोई ना कोई पहल करते रहे। इस समय हम सेवा करके सफ़ाई कर्मचारियों का मनोबल बड़ा सकते है वो अपने परिवारों को जोखिम में डाल कर हम सबके लिए दिन रात काम कर रहे है। उन्होंने कहा हमारे समाज को आज से ही यह प्रण लेना चाहिए विपत्ति के समय पर जिसकी तरफ से जितना हो सके हमारे  प्रशासन की, डॉक्टरों की एवं सफाई कर्मचारियों की हर संभव मदद करें उनको मान सम्मान दें ऐसा करने से निश्चित तौर पर आप का भी सम्मान बढ़ेगा और आपके इस कार्य को भी एक विशेष पूजा के तौर पर जाना जाएगा
 संवाददाता मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image