पुलिस सख्त तो घरों में हुए लॉक (लव कुश पटेल)

पुलिस सख्त तो घरों में हुए लॉक (लव कुश पटेल)
 लखनऊ-बीते दो दिनों से बदल गई तस्वीर सुनी रही सड़कें लॉकडाउन ने बुधवार रात से पुलिस ने शक्ति बढ़ाई तो शहर की तस्वीर ही बदलने लगी।अब 2 दिनों से लोग अपने घरों में लाक हो गए हैं, कोई सड़कों पर नहीं दिख रहा है। दिनभर वाहनों से भरी रहने वाली सड़कें पूरी तरह से सुनी हो गई है ।यह हाल शहर के अंदर का ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों को जोड़ने वाले हाईवे पर भी है ।पुलिस सड़कों, गलियों और मोहल्लों में गश्त कर रही है साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कर रही है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में चिन्हित लोग ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा रहे हैं। दिन में 9:30 बजे से शाम के 6:00 बजे के बीच जो भी फालतू घूमता मिल रहा है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई जा रही है।पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। इन इलाकों में शुक्रवार को ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। ड्रोन से निगरानी की जिम्मेदारी जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा को दी गई है। वही दूसरी तरफ
 28 वारियर्स दे रहे गलियों की सूचना पुलिस कमिश्नर ने गलियों व मोहल्लों की सूचना देने के लिए कोरोना वारियर्स नाम से एक टीम बनाई है। शुक्रवार को सिर्फ पुराने शहर के इलाकों से 28 वारियर्स ने सूचनाएं उपलब्ध कराए हैं। इन वारियर्स ने दिनभर में करीब डेढ़ सौ वीडियो फोटो उपलब्ध कराये हैं। लोकडॉउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि 9 वाहन सीज किए गए हैं 362 बाहनो का चालान काटा गया।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image