*पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा बदायूं में सराहनीय कार्य किया जा रहा है*
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा द्वारा संचालित लॉकडाउन राहत सेन्टर पर फ़ोन द्वारा आयी सूचना के मुताबिक आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा के PRO सरताज खान के नेतृत्व में मोहल्ला क़बूल पुरा और मुहल्ला कबूलपुरा गौटिया में ज़रूरत मंद लोगो को राशन सामग्री उनके आवास पर पहुचाई गयी । पीआरओ सरताज खान ने बताया कुछ ज़रूरत मंद लोग मोबाइल पर सही पता नही बता पा रहे है उन लोगों से अपील है कि वो स्पष्ट पता मेरे मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मेसेज कर दें ताकि हमारी टीम को मदद पहुचाने में आसानी हो तथा वास्तविक लोग जो मदद के सही हकदार हैं वही लोग लॉकडाउन राहत सेन्टर पर फ़ोन करें ।
वशीर अहमद की रिपोर्ट