*नर सेवा ही नारायण सेवा अवधेश लड्डा (समाजसेवी)*

*नर सेवा ही नारायण सेवा अवधेश लड्डा (समाजसेवी)*


बिल्सी बदायूं / कोरोना से बचने के लिए चल रहे 21 दिनों के डाउनलोड से गरीब मजदूर को बडी समस्या का सामना करना पड़ रहा है इस संकट की घड़ी में मानव सेवा कमेटी तहसील बिल्सी के अध्यक्ष (समाजसेवी) श्री अवधेश लड्डा जी के सफल संचालन में अजय अरुण उर्फ बंगाली और राजवीर सिंह ,रामकुमार सिंह हरिस्वरूप, रूमसिंह, मोहरसिंह, रवि कुमार, डॉक्टर देवकरण ,राजू ,राजेश माहेश्वरी ,संजीव वार्ष्णेय,कुलदीप गुप्ता , जयप्रकाश लड्डा, पवन बाहेती, भुवनेश कुमार अभिनव आरव आदि तमाम विशेष व्यक्तियों के अथक प्रयास से खिचड़ी का पैक जरूरतमंदों को घर घर जाकर दिया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात ये है कि ये समाजसेवी संस्थाओं के कर्ता धर्ता होते हुए भी एवम् लगातार अपने व्यक्तिगत रकम से जनता की सेवा कर रहे है अवधेश लड्डा जी (समाजसेवी) ने कहा कि 
नर सेवा ही नारायण सेवा है।
प्रभु ने हमें यदि किसी की मदद के लायक बनाया है तो उस की भरपूर मदद करनी चाहिए।
और दान इस प्रकार किया जाना चाहिए कि दूसरे हाथ को पता ना चले।
नाम करने के लिए पूरा जीवन है और बहुत सारे काम है अगर हम अच्छे काम करेंगे तो प्रभु भी अच्छी ही व्यवस्था बनाएंगे।
प्रभु को ध्यान में रखकर उत्तम से उत्तम कार्य करें।
नीतिगत समस्या के लिए उन्होंने अपना हेल्पलाइन मोबाइल नंबर
9756602492 दिया और बताया कोई भी व्यक्ति फोन पर अपनी समस्या के निदान हेतु किसी भी बक्त उन्हें फोन कर सकता है यथासंभव निदान का पूर्ण आश्वाशन उन्होंने जनता को दिया है।
घर पर रहें सुरक्षित रहें।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image