खबर से रंजिश मानकर पत्रकार के पिता पर हमला,दबंग व्यक्ति ने तमंचा निकालकर सीने पर रख जान से मारने की दी धमकी और की मारपीट|

खबर से रंजिश मान कर पत्रकार के पिता पर किया हमला आरोप है दबंग व्यक्ति ने तमंचा निकालकर सीने पर रख दिया। मारपीट करने के साथ ही भारतीय मुद्रा को भी फाड़ दिया।


बदायूँ|घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरेन की है पत्रकार सौरभ पाल के पिता जय नारायन कस्बा निवासी चौराहा स्थित कीटनाशक की दुकान से मेंथा के लिए दवा लेने को गए हुए थे। आरोप है इसी बीच खबर से रंजिश मानने वाला देवेंद्र देव तमंचा लेकर जयनारायन के पास पहुंच गया और सीने पर तमंचा रख दिया। जान से मारने के शब्द बोलते हुए पीड़ित के पुत्र को भविष्य में खबर ना चलाने की नसीहत देने लगा यही नहीं जब इस बात का विरोध किया तब उक्त दबंग व्यक्ति ने पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। दबंग व्यक्ति ने पीड़ित के हाथ से छीनकर लगभग 70-80 रुपए फाड़ दिए। पीड़ित के अनुसार उक्त दबंग व्यक्ति पर पूर्व में कई मुकदमा पंजीकृत हैं। बीते दिनों माफिया के मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर मेडिकल को सील कर बड़ी कार्रवाई की थी। फिलहाल पूरी घटना पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है देखना होगा क्या कार्रवाई होती है।


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image