*कांग्रेसियों ने लगातार 11वे दिन जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया*

आज दिनाँक 7 अप्रैल 2020 को प्रदेश में लॉक डाउन में जरूरतमंदों को खाने खाने की मोहताजी के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लगातार 11वे दिन जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि दीये-मोमबत्ती जलाने से कोरोना भागने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों से कोरोना जांच के लिए खुद आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ सरकार का सख्ती करना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव नहीं है। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जानी है। ऐसे में उत्सव मनाने का औचित्य नहीं है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि   आम लोगों ने जितना पैसा दीये आदि पर खर्च किया है, गरीब अहसहाय जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था करने से जरूरतमंदों की भूख मिट सकती थी


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image