आज दिनाँक 7 अप्रैल 2020 को प्रदेश में लॉक डाउन में जरूरतमंदों को खाने खाने की मोहताजी के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने लगातार 11वे दिन जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि दीये-मोमबत्ती जलाने से कोरोना भागने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों से कोरोना जांच के लिए खुद आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ सरकार का सख्ती करना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव नहीं है। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जानी है। ऐसे में उत्सव मनाने का औचित्य नहीं है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि आम लोगों ने जितना पैसा दीये आदि पर खर्च किया है, गरीब अहसहाय जरूरतमंदों को राशन की व्यवस्था करने से जरूरतमंदों की भूख मिट सकती थी
*कांग्रेसियों ने लगातार 11वे दिन जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया*