हॉट स्पॉट इलाके में आने-जाने पर सख्ती से लगाए रोक (लवकुश पटेल)

हॉट स्पॉट इलाके में आने-जाने पर सख्ती से लगाए रोक (लवकुश पटेल)
 लखनऊ! लॉक डाउन की समीक्षा सीएम योगी ने कहा क्वॉरेंटाइन मैं रखे संदिग्ध की जांच कराएं कोरोना प्रभावित जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर पूरी तरह सील करें और इन क्षेत्रों में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाएं। शुक्रवार को अपने आवास पर टीम-11 के लीडर्स के साथ लाक डाउन की समीक्षा के दौरान सीएम ने और शक्ति के निर्देश दिए कहां सील किए गए इलाको में केवल मेडिकल व सैनिटाइजेशन टीम और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोग को ही आने जाने की अनुमति दी जाए। सीएम ने पश्चिमी यूपी मैं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखकर कोविड-19 की जांच की सुविधा ग्रेटर नोएडा वह सहारनपुर में शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर जिले में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए जाएं जिन जिलों में कोविड-19 के संक्रमण के मामले नहीं आए हैं, वहां भी होम अथवा संस्थागत क्वारंटीन में रखे गए संदिग्ध मामलों की जांच कराकर संवेदनशील लोगों को आइसोलेट किया जाए ।वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में 5 नए लैब कोविड-19 नमूनों की जांच की अनुमति मिल गई है एम एल एम मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नोएडा, रोजाना 50-50 राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ 125 व आईवीआरआई बरेली रोजाना 200 नमूने की जांच कर सकेंगे। संयुक्त निदेशक संक्रामक रोग डॉक्टर विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने यूपी में अब 14 लैब को जांच की अनुमति दे दी है। प्रदेश में रोजाना 1900 से अधिक नमूनों की जांच हो सकेगी ।कमांड हॉस्पिटल लखनऊ को सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के लोगों के नमूनों की जांच के लिए पहले ही अनुमति मिल गई थी कमांड हॉस्पिटल की 100 नमूने रोजाना जांच की क्षमता है।