हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए: अली अल्वी

हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए अली अल्वी


सपा नेता अली अल्वी ने कहा कि इस बार के रमजान अलग हैं,लॉकडाउन का सबको पालन करना है, सरकार और डॉक्टर जैसा कह रहे हैं उसे फॉलो करना है।  हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना है, यह ठीक है कि आप बाहर नहीं जा सकते, मस्जिद में जमात से नमाज अदा नहीं कर सकते लेकिन अल्लाह ने आपको मौका दिया है कि इस रमजान अपने घर में परिवारवालों के साथ नमाज अदा करें, इफ्तार और सहरी करें ऐसा कितने लोग हैं तो परिवार के साथ रोजा खोलने को तरसते थे, कोई दुकान पर टिफिन मंगाता था, कोई फैक्ट्री में इंतजाम करता था, कोई दफ्तर में रोजा खोलता था, इस बार मौका है अपने परिवार के साथ रहने का, इसके लिए भी शुक्र अदा करें।सपा नेता अली अल्वी ने कहाआज पूरी दुनिया में रहने वाले लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं, बड़ी तादाद में लोग इसका शिकार भी बन रहे हैं। इस लड़ाई को तभी जीता जा सकता है जब सरकारों का साथ आम जनता भी दे। रमजान के महीने में भी जो हिदायत डॉक्टर दे रहे हैं उसपर अमल करते रहना है। मस्जिदों में तो लोग नहीं जा रहे हैं लेकिन अगर घरों में भी नमाज पढ़ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एक साथ 4 से ज्यादा लोग जमा न हो।लॉकडाउन का पालन करते रहे शासन प्रशासन का सहयोग करे


Popular posts
*सहसवान- केरोना वायरस महामारी को लेकर जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र यादव ने लोगों से घर में रहने की की अपील!*
Image
बदायूं जनपद का प्रथम ऐसा विद्यालय जो कोरोना महामारी में 3 माह का शिक्षण शुल्क माफ करेगा व 2020-21 में होने वाले एडमिशन भी मुफ्त लेगा |
Image
*लॉकडाउन के दौरान सामूहिक नमाज पढ़ने पर कार्यवाही हुई*
Image
*मा0 कल्याण सिंह जी को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर कुर्मी महासभा ने जताई कड़ी आपत्ति! FIR दर्ज कर तत्काल हो गिरफ्तारी*
Image
*बदायूँ /सहसवान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को केरोना वायरस से बचने का दिया संदेश!*
Image