हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए: अली अल्वी

हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए अली अल्वी


सपा नेता अली अल्वी ने कहा कि इस बार के रमजान अलग हैं,लॉकडाउन का सबको पालन करना है, सरकार और डॉक्टर जैसा कह रहे हैं उसे फॉलो करना है।  हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना है, यह ठीक है कि आप बाहर नहीं जा सकते, मस्जिद में जमात से नमाज अदा नहीं कर सकते लेकिन अल्लाह ने आपको मौका दिया है कि इस रमजान अपने घर में परिवारवालों के साथ नमाज अदा करें, इफ्तार और सहरी करें ऐसा कितने लोग हैं तो परिवार के साथ रोजा खोलने को तरसते थे, कोई दुकान पर टिफिन मंगाता था, कोई फैक्ट्री में इंतजाम करता था, कोई दफ्तर में रोजा खोलता था, इस बार मौका है अपने परिवार के साथ रहने का, इसके लिए भी शुक्र अदा करें।सपा नेता अली अल्वी ने कहाआज पूरी दुनिया में रहने वाले लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं, बड़ी तादाद में लोग इसका शिकार भी बन रहे हैं। इस लड़ाई को तभी जीता जा सकता है जब सरकारों का साथ आम जनता भी दे। रमजान के महीने में भी जो हिदायत डॉक्टर दे रहे हैं उसपर अमल करते रहना है। मस्जिदों में तो लोग नहीं जा रहे हैं लेकिन अगर घरों में भी नमाज पढ़ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि एक साथ 4 से ज्यादा लोग जमा न हो।लॉकडाउन का पालन करते रहे शासन प्रशासन का सहयोग करे


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image