दरियादिली बेशुमार एस आई प्रमोद कुमार lरिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज

दरियादिली बेशुमार
एस आई प्रमोद कुमार                        *रिपोर्ट मनोज गुप्ता दातागंज*


दातागंज के एसआई प्रमोद कुमार जिनकी दरियादिली बेशुमार है कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों की मदद के लिए लगातार लोग प्रयासरत हैं वही दातागंज में एसआई प्रमोद कुमार के सामने जैसे ही कोई लाचार या गरीब व्यक्ति आता है बस उनके मन में एक ही विचार आता है कि मैं इस लाचार गरीब की किसी भी तरह मदद मदद करूं। कहीं तो वे उन्हें  भोजन कराते है कहीं फल खिलाते हैं और कभी-कभी तो अपनी पॉकेट से निकाल कर रुपये देते है। एसआई प्रमोद कुमार लगातार मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं कभी बेजुबानों को खिला रहे हैं तो कभी नन्हे-मुन्ने बच्चों का एवं जानवरों का भी ख्याल रख रहे हैं। आज वह फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी एक गरीब परिवार अपने बच्चे को लेकर जा रहा था जिन बच्चों पर एसआई प्रमोद कुमार नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उन लोगों को रोका तो गरीब परिवार डर गया। तभी एसआई ने उस परिवार से पूंछा कि बच्चे का मास्क कहा हैं इस पर परिवार सहम गया और लाचार सा दिखने लगा और ये गरीब परिवार कुछ कह पाता इससे पहले ही एसआई प्रमोद कुमार समझ गए और अपने पास से मास्क लगाकर बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की बीमारी उम्र देखकर नहीं आती बीमारी तो हर उम्र के व्यक्ति में अपनी जगह बना लेती है इसलिए कोरोना वायरस जैसी बीमारी को हराने के लिए हमें व पूरे देशवासियों को सुरक्षित रहना होगा तभी हम लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब होंगे उनके ऐसे विचारों से लोग प्रभावित हुए और उनकी प्रशंसा की। इसी तरह कोतवाली प्रभारी संजय सिंह एवं एसएसआई जेपी सिंह भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं है।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*