*दातागंज जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति की टीम लगातार कर रही है जरूरतमंदों का सहयोग।*

*दातागंज जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति की टीम लगातार कर रही है जरूरतमंदों का सहयोग।*
 
दातागंज में जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति की पूरी टीम लगातार जरूरतमंदों का सहयोग कर रही है आज जब समिति के अध्यक्ष शैंकी अग्रवाल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम कस्बे में और आसपास के गांवों में लगभग दस से पंद्रह हजार मास्क बांट चुकी है और कस्बे में और आसपास के गांवों में जो बहुत ही गरीब परिवार हैं जिन लोगों का लॉक डाउन होने से घर चलाने का कोई साधन नहीं रहा ऐसे परिवारों को समिति ने राशन मुहैया कराया इसके अलावा समिति के सदस्य डॉ.अमर सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम अपने अध्यक्ष शैंकी अग्रवाल के सानिध्य में सभी सदस्य मिलकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते हैं और बड़े से बड़े कार्यों को आसानी से सफल वनाते हैं समिति में सक्रिय रूप से जुड़े बाल व्यास श्री योगेश कृष्ण जी महाराज ने बताया किस समिति इस समय कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंदों की मदद करने को को तन मन धन से पूर्णतया तैयार रहती है समिति ने  पूर्व में तीन दिवसीय जलपान कार्यक्रम भी चलाया जिसमें पुलिस प्रशासन डॉक्टर्स एवं पत्रकारों को लगातार तीन दिन  जलपान की व्यवस्था कराई इसके अलावा इस समय यह समिति गरीबों की मदद करने के लिए चर्चा में बनी हुई है।
वहीं डॉ अभिषेक पाराशर से बात हुई उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में स्थिति कंट्रोल में है और जनता का पूर्णतया सहयोग मिल रहा है यदि इसी तरह जनता सहयोग करती रही तो हम सभी इस युद्ध को जरूर जीतेंगे इस चैनल के माध्यम से जय दुर्गा शिव शक्ति युवा सेवा समिति एवं डॉ अभिषेक पाराशर ने जनता से अपील की कि सभी लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें कोई भी अपने घर से ना निकले।


*वशीर अहमद की रिपोर्ट*