दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ नगर में बांटे साबुन

दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ नगर में बांटे साबुन


*बदायूं/दातागंज - संवादाता मनोज गुप्ता*


आज दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर में सैनिटाइज करने के साथ-साथ गरीब बस्तियों में साबुन का भी वितरण किया और आकाश वर्मा ने कहा कि सभी लोग बार बार हाथ धोएं व घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें उन्होंने नगर पालिका के सामने कोतवाली से सैनिटाइज करने की शुरुआत की और शुक्र बाजार रोड होते हुए मोहल्ला परा मे जाकर कांशीराम आवासों में भी सैनेटाईज किया और साबुन वितरण किए
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image