दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ नगर में बांटे साबुन

दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ नगर में बांटे साबुन


*बदायूं/दातागंज - संवादाता मनोज गुप्ता*


आज दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर में सैनिटाइज करने के साथ-साथ गरीब बस्तियों में साबुन का भी वितरण किया और आकाश वर्मा ने कहा कि सभी लोग बार बार हाथ धोएं व घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें उन्होंने नगर पालिका के सामने कोतवाली से सैनिटाइज करने की शुरुआत की और शुक्र बाजार रोड होते हुए मोहल्ला परा मे जाकर कांशीराम आवासों में भी सैनेटाईज किया और साबुन वितरण किए
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*