*चिकन-मटन के दामों में भारी उछाल।लॉक डाउन का मुनाफाखोरी कर रहे उल्लंघन*
बदायूं अलापुर नगर के कुछ हिस्सों मे खुलेआम बेचा जा रहा है मुर्गा व बकरे का मीट बदायूं जनपद में भी खुले आम मीट का कारोबार जोर पकड़ने लगा है।अवैध मीट कारोबार पर प्रशासन की सख्ती का असर शहर की सड़कों पर पड़ा है। जगह चिकन व मटन की बिक्री में भारी उछाल आया है। बढ़ती मांग के चलते मुनाफाखोरी बढ़ गई है। 125 से 130 रुपये मिलने वाला चिकन अब 180 रुपये का मिल रहा है। पहले मटन 350 रुपये प्रतिकिलो मिलता था, अब यह 750 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है।
तादाद से ज्यादा लोग मीट खरीदने के लिए आ जाते हैं ।इस ओर पुलिस का ध्यान नहीं जाता क्योंकि मीट विक्रेता बांस की टाट लगाकर बकरे मुर्गे का मीट दुगने दामों पर बेचा जा रहा है ।बरहाल पुलिस से लुकी छुपी का खेल लगातार खेला जा रहा है अब देखना है ।लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करने वाले मीट बेचने वाले तक पुलिस पहुंच पाती है ।या नहीं ककराला आदि स्थानों पर मौजूद लोगों ने बताया अभी प्रभारी निरीक्षक सहसबान को इस बात की जानकारी नहीं है। यही नहीं वहां पर भीड़ इकट्ठा होना साथ ही साथ बाइको को भी देखा जा सकता है।