*चिकन-मटन के दामों में भारी उछाल।लॉक डाउन का मुनाफाखोरी कर रहे उल्लंघन*

*चिकन-मटन के दामों में भारी उछाल।लॉक डाउन का मुनाफाखोरी कर रहे उल्लंघन* 


बदायूं अलापुर  नगर के कुछ हिस्सों मे खुलेआम बेचा जा रहा है मुर्गा व बकरे का मीट बदायूं जनपद में भी खुले आम मीट का कारोबार जोर पकड़ने लगा है।अवैध मीट कारोबार पर प्रशासन की सख्ती का असर शहर की सड़कों पर पड़ा है।  जगह चिकन व मटन की बिक्री में भारी उछाल आया है। बढ़ती मांग के चलते मुनाफाखोरी बढ़ गई है। 125 से 130 रुपये मिलने वाला चिकन अब 180 रुपये का मिल रहा है। पहले मटन 350 रुपये प्रतिकिलो मिलता था, अब यह 750 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है।
 तादाद से ज्यादा लोग मीट खरीदने के लिए आ जाते हैं ।इस ओर पुलिस का ध्यान नहीं जाता क्योंकि मीट विक्रेता बांस की टाट लगाकर बकरे मुर्गे का मीट दुगने दामों पर बेचा जा रहा है ।बरहाल पुलिस से लुकी छुपी का खेल लगातार खेला जा रहा है अब देखना है ।लॉक डाउन का खुला उल्लंघन करने वाले मीट बेचने वाले तक पुलिस पहुंच पाती है ।या नहीं ककराला  आदि स्थानों पर मौजूद लोगों ने बताया अभी प्रभारी निरीक्षक सहसबान को इस बात की जानकारी नहीं है। यही नहीं वहां पर भीड़ इकट्ठा होना साथ ही साथ बाइको  को भी देखा जा सकता है।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
समस्त नगर वासियों को ईद-उल-फितर की तहेदिल से मुबारकबाद युवा सपा नेता अली मोहम्मद
Image