*बदायूँ/सहसवान- लाइट कटौती को लेकर होने लगी आंख मिचौली!*

*बदायूँ/सहसवान- लाइट कटौती को लेकर होने लगी आंख मिचौली!*
सहसवान मैं बिजली की अंधाधुंध कटौती के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ केरोना वायरस महामारी को लेकर लोग बाग अपने घरों में कैद हैं दूसरी तरफ विद्युत निगम के अधिकारी सहसवान में बिजली कटौती करने से बाज नहीं आ रहे पूरे दिन में मात्र 5 या 6 घंटे ही बिजली की सप्लाई दी जाती है लोग बाग बिजली आने की आस में भूखे  प्यासे ही बैठे रहते है एक तरफ धीरे-धीरे करके गर्मी भी अपना रंग दिखाने लगी दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कटौती को लेकर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे जिसको लेकर जनता में काफी रोष फैला हुआ है लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लोगों का कहना है बिजली कटौती सहसवान में अंधाधुंध की जा रही है बिजली न मिलने से कोई उपभोक्ता बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं कर पा रहा है बिजली कटौती को लेकर सहसवान की जनता परेशान है!


संवाददाता सौरव गुप्ता सहसवान