बदायूँ सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य की ओर से राहत सामग्री एवं भोजन के पैकेट का निरन्तर वितरण जारी

बदायूँ सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य की ओर से राहत सामग्री एवं भोजन के पैकेट का निरन्तर वितरण जारी



बिल्सी-आज पूरी विश्व कोरोना जैसी आपदा से जूझ रहा है तो इस मुश्किल घड़ी में बदायूँ की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य  निरन्तर बदायूँ लोकसभा की जनता के सहयोग में लगी हुई है पूरे बदायूँ लोकसभा में डॉ संघमित्रा मौर्य की ओर से राहत सामग्री एवं भोजन के पैकेट का निरन्तर वितरण चल रहा है आज भी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य के निर्देशन में बिल्सी में आज भी प्रतिदिन की तरह भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष शेखर सक्सेना ,भाजपा नगराध्यक्ष गगन राठी, , नगर उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश देवल,प्रमोद तोमर, गौरव वार्ष्णेय ,मंडल मंत्री आशीष सक्सेना,तेज़ प्रताप सिंह, , रजत शर्मा,सभासद मनोज तोमर,हरवंश बशिष्ठ,मनोज चौहान, ने भोजन के पैकेट का वितरण बिल्सी नगर एवं रायपुर बुजुर्ग में किया इस मौके पर शेखर सक्सेना ने बताया कि आदरणीय दीदी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य जी का कहना है कि सेवा परमो धर्म: अर्थात सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है आदरणीय दीदी का प्रयास है कि कोई भी गरीब असहाय भूखा नही रहे


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image