आरोग्य सेतू एप कोरोना पर लगाएगा लगाम :-दाऊद अली

आरोग्य सेतू एप कोरोना पर लगाएगा लगाम :-दाऊद अली
------------------
फ़ोटो प्रधानाचार्य दाऊद अली
वजीरगंज ब्लॉक् के कस्बा सैदपुर के सय्यद ग़ालिब अली तालिब अली मैमो इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दाऊद अली आरोग्य  सेतूएप के बारे में लोगो को जागरूक किया और इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील भी की उन्होंने कहा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमारे देश की सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। कोविड 19 की जानकारी के लिए सरकार द्वारा my Gov एप भी लॉन्च किया गया था।अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमारे देश की सरकार ने आरोग्य सेतू एप लॉन्च किया है।ये ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन दोनों में आप डाउनलोड कर सकते हैं।इस एप की मद्दत से आप सम्बन्धित हेल्पसेन्टर्स और सल्फासेस्मेंट टेस्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।इसके द्वारा ये चेक किया जा सकता है कि आप कहीं ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में तो नही आये हैं जिसे कोरोना पॉजिटिव हो। कोविड 19 के खिलाफ सरकार का यह एक महत्वपूर्ण क़दम है।इस ऐप के माध्यम से देश का प्रत्येक नागरिक साथ साथ मिलकर एक कदम आगे बढ़ाते हैं। स्वयं को और अपने परिवार को एवं देश के हर इंसान को कोविड 19 के सक्रमण से सुरक्षित करने की कोशिश करते हैं। अली ने आगे अपनी पँक्तियों में कहा--
आरोग्य सेतू कोरोना पर लगायेगा लगाम,
इस एप से करो अपना चेकअप सुब हो शाम,
यह आपको संक्रमण होने से बचाएगा
फैलते इस वायरस के आतंक को करेगा जाम।
आगे कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि हम अब कोरोना वायरस से ये जंग मिल कर लड़ें।और इस जंग में सरकार का सहयोग करें।
विद्यालय की प्रबन्धसिमिति की और से सै. शाहिदअली,सै. साजिदअली,सै. मुजाहिदअली,सै. फतेहअली,सै. अदनानअली एवं सद्दामअली ने देशवासियों से अपील की के सभी  कोविड 19 की इस जंग में सरकार का सहयोग करें ।और शासन के सभी नियमो का पालन करें । शिक्षकों में सचिन सक्सेना,अज़हर,अविनेश, विपिन, सौरभ,मो.नदीम,शिल्पी कमल, प्रेमलाता,मीना ,एवम तस्लीमा खातून सभी ने आपने अपने माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाए गए एप के बारे में जागरूक किया।और लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।