*पुलिस मीडिया और डॉक्टर का सम्मान करें जनता रवि देवल*

*पुलिस मीडिया और डॉक्टर का सम्मान करें जनता रवि देवल*


 


सभी लोग अपना ध्यान रखे 


सभी लोग घरों में रहे 


सभी लोग लगातार सेनिटाइजर से हाथ धोते रहे और दूरी बनाये रहे


पिछले दिनों भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने सार्क देशों के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए न केवल आर्थिक रूप से पहल की अपितु सार्क देशों के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक एतिहातन कदम उठाने में बड़े भाई की भूमिका भी अदा की, बहुत अच्छा प्रयास है कम से कोरोना के बहाने विश्व के सभी देश एक-दूसरे के प्रति उम्मीद की नज़रों से देख रहे हैं। 


कोरोना का प्रभाव इस कदर बढ़ गया है कि इटली जैसा अमीर देश इसके सामने असहाय हो चुका है, ईरान में कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। विश्व के सभी प्रमुख तीर्थ स्थल बंद कर दिये गये हैं,  हर कोई मेडिकल सांइस की ओर उम्मीद की नज़रों से देख रहे है। भारत सरकार द्वारा विश्व के विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए समस्त जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं, विशेषकर ईरान में फंसे भारतीयों को न केवल उन्नत ईलाज की व्यवस्था करायी गयी अपितु कोरोना से बचाव के समस्त उपाय किये जा रहे हैं।


वर्तमान में सरकार के कदमों से हम सभी को भी कदमताल करने की आवश्यकता है, विश्व में जहां सभी लोग आशंकित हैं और जीवन की चिंता से ग्रसित हैं, भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सार्क देशों के नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की पहल की जाती है वहीं हम सबकी भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, हम सभी को कोरोना से लड़ने के लिए समस्त आवश्यक जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए, घर से बाहर अत्यंत आवश्यक होने पर निकलें जो जितना हो सके सैनेटाइजर का उपयोग करते रहना चाहिए।   


प्रकृति ने अपना प्रकोप फिर से एक बार दिखाया है, सावधानी की जरूरत है कम से कम इस बार संकल्पित हों कि प्रकृति से कभी खिलवाड़ अब नहीं करेंगे, आखिर मनुष्य ही मनुष्य को मारने के हथियार भी मनुष्य ही बना रहा है, मनुष्य को सबसे बड़ा खतरा भी मनुष्य से ही है, इन सब वैमनष्यता को त्यागकर परिवार के साथ अपने पड़ोसियों के साथ वक्त बिताया जाये। कम से कम परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव के साथ वक्त बिताया जाये, इस वक्त का प्रयोग प्रकृति की मीमांसा में किया जाये, जिससे हम सभी का भविष्य स्वस्थ और उज्जवल हो सके।


खैर कोरोना वायरस का आंतक विश्व के लिए समस्या है, हम सब मिल कर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा नीतियों का सहयोग करके ही इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।