*नन्दू भइया द्वारा सभी धर्म, जाति एवं राजनीतिक दलों से अपील*

नन्दू भइया द्वारा सभी धर्म, जाति एवं राजनीतिक दलों से अपील


भाइयों और बहनों
आपका ध्यान उत्तर प्रदेश में कल से आज में 36 से 42 मरीज हो जाने की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। 
यह महामारी धीरे धीरे हमारे प्रदेश एवं अन्य स्थानों पर अपने पैर पसार रही है मेरा विनम्र निवेदन है कि इस समय धर्म, जाति व राजनीतिक दलों में बंटे होने के पश्चात भी अपने तथा अपने परिवार की भलाई के लिए व राष्ट्र हित में हम सब एक होकर कन्धे से कन्धा मिलाकर इस भयंकर महामारी से लड़ें। 
व प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें जिससे कि व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर पुलिस को बल प्रयोग  करते हुए न देखा जा सके। अन्यथा हमें हमारी आने वाली पीढ़ी इस भयंकर गलती के लिए कभी भी माफ नहीं करेगी और यदि असहयोग के नाम पर किसी भी तरह से इसमें कोई भी जाति, धर्म या राजनीतिक पार्टी चिन्हित हुई तो उसे समाज कभी भी माफ नहीं करेगा। 
इसलिए दूर तक समझें 
और सहयोग करें 
क्योंकि यह महामारी जाति, धर्म या पार्टी देख कर नहीं आई है राजनीतिक मत भिन्नता अपने स्थान पर "राष्ट्र हित सर्वोपरि" 
जय हिन्द 
जय भारत 
जय भारत बासी।
निवेदक
नन्द किशोर चौहान नंदू भइया
प्रतिनिधि
नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार