*बदायूँ /सहसवान-जनता कर्फ्यू का पूरी तरह दिखा असर मार्केट व गलियों में पसरा रहा सन्नाटा!* 

*सहसवान-जनता कर्फ्यू का पूरी तरह दिखा असर मार्केट व गलियों में पसरा रहा सन्नाटा!* 


सहसवान केरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया था जिसको लेकर सहसवान मैं पसरा रहा सन्नाटा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने जनता कर्फ्यू को लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया जिसको लेकर आने जाने वाले लोगों को समझा कर वापस किया गया जनता कर्फ्यू के लिए सफल बनाने में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने कहा कि यह जनता कर्फ्यू सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक रहेगा कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा कोई भी व्यक्ति एक जगह इकट्ठे ना हो उन्होंने कहा इस केरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 14 घंटे के कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए देश की जनता से अनुरोध किया है जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करें!


 *रिपोर्टर विनीत वर्मा सहसवान*


Popular posts
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
गरीबों, किसानों, कमेरों, मजदूरों, शोषितों, वंचितों की आवाज थे यशःकायी डॉ सोनेलाल पटेल जी - आशीष कु. उमराव पटेल
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बेबाक मंच आपकी आबाज
Image