* बदायूँ /सहसवान: एस आई रामकुमार सिंह ने पेश की मानवता की मिशाल,दूर से आए बच्चों को देख अपना खाना खिलाया*
कोतवाली में तैनात एस आई रामकुमार सिंह ने दूर से आए बच्चों को भूखा देखकर उनका मन एकदम उदास हो गया एक तरफ देश में फैली महामारी के करोना वायरस को लेकर को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है दूसरी तरफ लोग दिल्ली से सफर करके पैदल आ रहे हैं उसी को देखते हुए उन्होंने अपने हिस्से का खाना बच्चों को खिला दिया व भूखे प्यासे लोगों को सूक्ष्म जलपान कराया ऐसे पुलिसकर्मियों की दरियादिली मानवता का उदाहरण देती है