बहुजन समाज पार्टी की मण्डलीय कार्यकर्ता बैठक

बस्ती । बहुजन समाज पार्टी की मण्डलीय कार्यकर्ता बैठक  बुधवार को पटेल चौक स्थित एक मैरेज हाल के सभागार में सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व विधायक भगवानदास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार किया गया।


मण्डलीय बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार ने कहा कि सर्व समाज को जोड़कर संगठन में सर्व समाज को भागीदारी दिया जायेगा। कहा कि बूथ स्तर पर 2022 के चुनाव हेतु अभी से जुट जाने की जरूरत है। प्रदेश की जनता भाजपा के जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है, आम आदमी की आवाजों को अनसुनी किया जा रहा है। भाजपा समाज को तोड़ने का काम कर रही है, बसपा सर्व समाज की ताकत से प्रदेश में मजबूत सरकार बनायेगी। 
बैठक में मुख्य प्रभारी पूर्व सांसद डा. बलिराम ने कहा कि कार्यकर्ता ही बसपा की शक्ति है। 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी के लिये बड़ी चुनौती है। बसपा सर्व समाज के हितों के लिये हर स्तर पर लोगों को जोड़ने का कार्य करेगी। मुख्य सेक्टर प्रभारी सुरेश कुमार गौतम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर लोगों को जोड़ने की पहल करें। संचालन करते हुये बस्ती मण्डल के सेक्टर प्रभारी के.के. गौतम ने कार्यकर्ताओं के पक्ष को भी बैठक में मजबूती से रखा। 
मण्डलीय बैठक में मुख्य रूप से पूर्व एम.एल.सी. लालचंद निषाद, कल्पनाथ, कृपाशंकर, नरेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र गौतम, संजय धूसिया, धर्मदेव प्रियदर्शी, रामसूरत चौधरी, सैय्यदा खातून, हाजी अरशद खुर्शीद, हरिशंकर चौधरी, लालचंद यादव, इन्दल यादव, झिनकान प्रसाद, घमालू चौधरी,  राम आशीष यादव, जय हिन्द गौतम, अब्दुल मलिक, यशवन्त निगम, सुभाष गौतम, रघुनन्दन आजाद, नवमी प्रसाद, विजय शेखर चक्रवर्ती, के साथ ही बसपा मण्डल के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।