युवा सपा नेता आमोद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर वैठक कर शोक संवेदना व्यक्त की व दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग उठाई

युवा सपा नेता आमोद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर वैठक कर शोक संवेदना व्यक्त की व दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग उठाई, बदायूँ|समाजवादी पार्टी कार्यालय गांधी नगर बदायूँ पर एक शोक सभा पार्टी के पूर्व जिला महासचिव श्री सुरेश पाल सिह चैहान की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुये आयोजित की गयी। बैठक का संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया। बैठक में युवा सपा नेता श्री आमोद गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शोक संवदेना व्यक्त की गयी व दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा को सम्बोधित करते हुये श्री सुरेशपाल सिंह चैहान ने कहा कि बहुत ही कम समय में श्री आमोद गुप्ता ने पार्टी के नेताओं व आम जनता के दिल में जगह बना ली थी वह समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही थे पार्टी के हर छोटे-बडे कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी पार्टी के बैनर तले वह सदैव व्यापारियों के हित के लिए सघंर्ष करते रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से समाजवादी पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुयी है दुख की इस घडी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके परिवार के साथ खडी है। उन्होने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी यह मांग करती है की दोषियो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करके जेल भेजा जाये अन्यथा समाजवादी पार्टी जनपद बदायूँ श्री आमोद गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव सघंर्ष करने के लिए तैयार है। इस मौके पर अवधेश यादव, विपिन यादव, हिंमाशु यादव, बलवीर सिंह, सलीम अहमद, अशोक यादव, मोतशाम सिद्दीकी, फरहत अली, फैजान आजाद ओमवीर सिंह, शंशाक यादव, जीतेश एन लाल, वी0पी0 यादव, नवनीत गुप्ता, इन्दू सक्सेना, रजत यादव, प्रभात अग्रवाल, अनिल आनन्द आदि सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।