संकट काल में नंदू भइया ने मांगा देश/प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों से सहयोग

संकट काल में नंदू भइया ने मांगा देश/प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों से सहयोग *रिपोर्ट शिवेन्द्र यादव* (बदायूं) आज पूरी रेलवे पूरी तरह से बन्द पड़ी है और इनकम शून्य है लेकिन कर्मचारियों को सैलेरी पूरी... देश के करोड़ों पेंशन धारियों को पेंशन पूरी.... सरकारी रोडवेज की बसे बंद हैं पर सेलेरी पूरी.... लाखों कोरोना मरीजों का इलाज और जांच फ्री.... गरीबों को राशन मुफ्त या कंट्रोल से कम दामों पर.... सरकार के सारे इनकम सोर्स बंद...व्यापार का टैक्स अभी लगभग बंद... ऐसी आपदा के समय में चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के मोर्चे खुल गये है..... अगर युद्ध हुआ तो सिर्फ पैसा क्या हम लोगों को बहुत कुछ बलिदान करना पड़ेगा। मेरी दादी बताती थी कि ऐसे ही समय में एक बार देश के लिए माँ-बहनों ने अपने अपने गहनों तक का दान कर दिया था। पर आज की पीढ़ी देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्य क्यों नहीं दिखा पा रही है..? पैसा कहां से आएगा..? सरकार ने पेट्रोल ओर डीजल पर अगर थोड़ा टैक्स बढ़ा भी दिया तो क्या गलत कर दिया। आज के हालात में मुश्किल से महीने भर में पेट्रोल पर 500 से 600 रू का अतिरिक्त खर्चा आएगा। पर हम चिल्ला रहे हैं जिससे देशद्रोही, टुकड़े टुकड़े गैंग, भ्रष्ट राजनीतिज्ञों, अराजकता व अशांति फैलाने वाले लोगों के राजनीतिक एजेंडे को बल मिल गया है..? अपने भारत पर अभी संकट है और हम लोग क्या इतना भी नहीं कर सकते है कि समय की मांग देखते हुए देश का साथ दें..? अतः मेरा सभी से विनम्र निवेदन है कि इस कठिन समय में परीक्षा की घड़ी में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों और एक सच्चा देश भक्त होने का परिचय दें। निवेदक नन्द किशोर चौहान नंदू भइया प्रतिनिधि नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार