समस्त प्रशिक्षुओं को तीसरे सेमेस्टर में उनके पिछले सेमेस्टर के आधार पर प्रोन्नत किया जाए और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएँ जल्द संपन्न कराए जाने की मॉग को लेकर डीoएलoएडo संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

डीoएलoएडo पूर्व नाम BTC 2018 के प्रशिक्षुओं का तीसरा सेमेस्टर 6 जनवरी को पूर्ण हो चुका था जिसको पूरा हुए 5 महीने हो चुके है परंतु अभी तक उनकी परीक्षाएं नहीं हो पाई है और अब वैश्विक महामारी की वजह से परीक्षाएं हो पाना संभव नहीं लग रहा। जिस वजह से सभी प्रशिक्षुओं मे काफी रोष व्याप्त है। इसी लिए *डीoएलoएडo संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा* के आह्वान पर आज मोर्चे की बदायूं इकाई ने पुनीत पटेल के नेतृत्व में BTC प्रशिक्षुओं की समस्याओं को लेकर *मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय* को एवं *निदेशक SCERT लखनऊ व सचिव PNP को संबोधित ज्ञापन डाइट प्राचार्य बदायूं* को दिया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं की तरफ से मांग की गई कि तीसरे सेमेस्टर का समय निकल चुका है अतः समस्त प्रशिक्षुओं को तीसरे सेमेस्टर में उनके पिछले सेमेस्टर के आधार पर प्रोन्नत किया जाए और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएँ जल्द संपन्न कराए। जिससे प्रशिक्षुओं का भविष्य बर्बाद ना हो सके। इस मौके पर अखदाम रज़ा, कुलदीप सिंह, अर्जुन सक्सेना, आकांक्षा मिश्रा, सान्या शर्मा, रश्मि राठौर आदि मौजूद रहे। अलापुर से संवाददाता *फरहत अंसारी* की रिपोर्ट।