नवयुवक की रहस्यमई मौत हत्या और आत्महत्या के बीच छुपा मौत का रहस्य

*नवयुवक की रहस्यमई मौत हत्या और आत्महत्या के बीच में छुपा मौत का रहस्य* *पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना मुजरिया के गांव कौल्हाई का है मामला।* बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट-: *( मुजरिया/बदायूँ )-:* आज सुबह सुबह गांव में फांसी लगा कर जान देने की खबर आग की तरह से फैल गई। शव पेड़ पर बंधी एक कपड़े की चीर में गला बंधा और घुटनों के बल पर जमीन पर टिका हुआ था इसलिए मौत क्यूं हुई कैसे हुई आखिर व्यक्ति ने फांसी लगाई क्यूं इसका कारण जानने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है। आज 28 जून 2020 सुबह के समय में कुछ लोग जंगल में शौच के लिए निकले तो लोगों ने देखा समसपुर बल्लू मार्ग पर स्थित पण्डित यादराम शर्मा मेमोरियल विद्यालय परिसर में एक युवक पेड़ पर लटकते हुए दिखा धीरे धीरे गांव में यह खबर आग की तरह फ़ैल गई और भीड़ इकट्ठा होने लगी पेड़ पर लटके व्यक्ति की पहचान सुरेश सक्सेना पुत्र माईदयाल सक्सेना के रूप में हुई तब सक्सेना परिवार के लोगों के साथ साथ अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर व्यक्ति ने फांसी लगाकर मौत को गले क्यूं लगाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस प्रशासन मौत का कारण जानने के लिए जुट गया है।


Popular posts
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image