मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनी दुर्गेश वर्मा

*मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनी दुर्गेश वर्मा* बदायूं मंगलवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रदेश सचिव अकील अहमद के निवास मोहल्ला फरशोरी टोला पर एक बैठक संपन्न हुई बैठक में बोलते हुए प्रदेश सचिव अकील अहमद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एम. जमाल खान ने अपने प्रेषित पत्र 31 मई 2020 के द्वारा दूसरी बार श्रीमती दुर्गेश वर्मा को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान बदायूं का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश मिश्रा के संकल्पों को जनहित में कार्य करके प्रतिष्ठान को मजबूती प्रदान करने में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूरा योगदान करें । बैठक में बोलते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही कर्मठ ईमानदार जुझारू व्यक्तियों द्वारा जनपद बदायूं की कार्यकारिणी का विस्तार पूर्वक गठन किया जाएगा साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि दबे, कुचले सभी वर्गों पर हो रहे अत्याचारों एवं महिलाओं के अधिकारों को दिलाने में मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करूंगी। इस अवसर पर अख्तर सादिक प्रिंस, आबाद अहमद, सलमान अहमद, महेंद्र वर्मा, सौविया अकील प्रशांत कुमार बंसल, नदीम अहमद, आदि उपस्थित रहे। *एडवोकेट विकास आर्य* *संवाददाता*


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image