कॉग्रेसियों ने घर-घर वितरण किया गरीवों को भोजन,पाकर खिल उठे चेहरे,दी दुआएँ,

कांग्रेस ने गरीबों को वितरित किया भोजन बदायूँ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जोगीपुरा स्थित कांग्रेस के कार्यालय पर संचालित अजय कुमार लल्लू की महारसोई से लोगो को भोजन वितिरित किया गया। जिसमें तेहरी का वितरण किया गया विधानसभाओं में वितरित हेतु पैकेट तैयार कर विधानसभा के निगरानी सदस्यों द्वारा विधानसभा में बंटवाया गया इस दौरान पूर्व प्रांतीय ओमकार सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 6 जून से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह कर रही है। इस महाअभियान की थीम \"सेवा की होगी विजय हम सब में लल्लू अजय \"है \"कांग्रेस का सिपाही मजदूर का भाई \"के नारे के साथ पूरे सूबे में कांग्रेस जन 25 लाख जरूरतमंदों को 12 जून तक भोजन वितरित करेंगे। 20 मई से अजय कुमार लल्लू जिला कारावास लखनऊ में बंद है उनका सिर्फ इतना दोष है कि वे देश निर्माता गरीब मजदूर बहन भाइयों की मदद करना चाहते थे। गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। लेकिन भाजपा सरकार हमारे सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है। सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस पार्टी अजय लल्लू की महारसोई संचालित कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष साजिद अली ने बताया कि महारसोई 6 जून से 12 जून तक चलेगी। आज महारसोई का दूसरा दिन था जिसमे ज़रूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित किया गया है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सेवा और जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के कारण गरीब विरोधी सरकार ने जेल में डाला है, लेकिन अंत में सेवा और सत्य की जीत होगी इसलिए हमारे इस सेवा सत्याग्रह की थीम \"सेवा की होगी विजय हम सब में लल्लू अजय\" रखी है। इस दौरान पीसीसी सदस्य असरार अहमद, इखलास हुसैन, जितेंद्र कश्यप, अरबाज रज़ी, आज़म अली ने भोजन पैकेट तैयार किये