जलभराव की समस्या को लेकर बदायूँ यूथ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी बदायूॅ को ज्ञापन संगठन बदायूॅ यूथ के उपाध्यक्ष द्वारा नगर पालिका परिषद बदायूॅ क्षेत्र के नाले-नालियों की सफाई न होने एवम शेखूपुर रोड पर जलभराव की समस्या से दिक्कत का सामना काना पड रहा है। उक्त समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की माॅग की गई, नगर पालिका परिषद बदायूॅ क्षेत्र के मोहल्ला नाहर खा सराए एवम जालन्धरी सराए पुराने होमगार्ड कार्यालय से शराब की भटटी तक की नालियाॅ चोक पड़ी है बरसात के प्रथम दिवस पर ही उक्त इलाके में जलभराव से मुहल्ले वासियों को गम्भीर दिक्कत का सामना करना पडा लोगों के घरों में बरसात का पानी ओवर होकर घुुस गया। जिसका मुख्य कारण नालियों की सफाई न होना व दुकानदारों द्वारा नालियों का पाट रखी है एव नालियों पर लोहे का खोखा डाल लेना व दुकानों की कूडा करकट नालियों में डाल देना है शेखूपुर रोड पर बुरी तरह से जलमग्न है निकलना दूभर है साइड में नालियाॅ न होने के कारण घरो का व बरसात का पानी सडक के बीचो बीच भरता है। उक्त स्थान पर ठेकेदार द्वारा 4 माह पूर्व मटटी डालकर छोड दी गई है जो अब गारा बनकर घातक साबित हो रही है कृप्या शेखूपुर रोड का निरीक्षण कर समस्या से निजात दिलाने एवम नालियो को खूलवाते हुए सुचारू रूप से सफाई कराने की माॅग की गई। इस मौके पर अनवर चगेजी, सितार उददीन, मो जुबैर, अखलाक, सरताज, जुबैर खा, आदि रहे।